चाईबासा : चक्रधरपुर में रविवार की देर रात संतोषी मंदिर के पास पापड़ हाता में गिरिराज सेना व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनायी. वहीं गोडसे के नाम पर चौक का नामकरण कर दिया. उनके नाम का शिलापट्ट लगाया गया. नाथूराम गोडसे के जयकारे लगाये गये. मिठु पंडित ने रिबन काटा.
Advertisement
गोडसे की जयंती मनी, चौक के नामकरण को लेकर पुलिस के साथ हंगामा
चाईबासा : चक्रधरपुर में रविवार की देर रात संतोषी मंदिर के पास पापड़ हाता में गिरिराज सेना व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनायी. वहीं गोडसे के नाम पर चौक का नामकरण कर दिया. उनके नाम का शिलापट्ट लगाया गया. नाथूराम गोडसे के जयकारे लगाये गये. मिठु पंडित […]
यहां मौजूद लोगों ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. लोगों ने कहा कि भारत के इतिहास में उनके (गोडसे) नाम के आगे देशद्रोही का जिक्र नहीं हुआ है. उन्होंने देश के हित में कई काम किये हैं. गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरि ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या की सजा उन्हें भारतीय संविधान दे चुका है.उन्होंने पूरा जीवन देशभक्ति में बीता दिया.
देर रात पहुंचे थाना प्रभारी व बीडीओ, नहीं माने लोग : मालूम हो कि चक्रधरपुर में इसके पूर्व प्रयास किया गया था, लेकिन चौक का निर्माण नहीं हो पाया. चौक निर्माण होने की खबर पुलिस प्रशासन को रविवार देर रात 9.30 बजे मिली. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी व बीडीओ राम नारायण सिंह ने पहुंचे. चौक के नामकरण हटाने का दबाव लोगों पर बनाया.
लोगों ने हटाने से साफ इंकार कर दिया. गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरि के साथ हंगामा भी हुआ. इस दौरान श्री गिरी ने कहा कि प्रशासन स्वयं हटा ले. चौक के नामकरण में मुख्य रूप से कामदेव गिरि, विकास मिश्रा, तुषार नंदा, संजीव महतो, विकास मिश्रा, राखोहरी षाड़ंगी, राम प्रता बर्मन, देवव्रत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
उपायुक्त व एसपी के पास पहुंचा मामला: चक्रधरपुर में देर रात को मामला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा. प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इसपर जांच की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement