वैशाली : पातेपुर के पूर्व विधायक महेंद्र बैठा अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल्ली के एम्स में रविवार की अहले सुबह दो बज कर 57 मिनट पर हर्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया. सूचना मिलते ही पातेपुर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी.
पूर्व विधायक महेंद्र बैठा सबसे पहले 1995 में जनता दल के टिकट पर विधायक बने. वर्ष 2000 में चुनाव हारने के बाद 2005 में जीते. किंतु मात्र छह माह तक ही विधायक रहे. नवंबर के मध्यावधि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2010 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. अपने जीवन में वे चार बार विधायक बनने के अलावा एक बार केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के सांसद प्रतिनिधि और एलजेपी के जिलाध्यक्ष भी रहे. रामविलास पासवान ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा है कि ”मेरे 1977 से साथी, तीन बार बिहार विधानसभा में विधायक रहे महान समाजसेवी, गरीबों के हमदर्द महेंद्र बैठा का आज एम्स में निधन हो गया.”