चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों एवं राजधानी चंडीगढ़ के एकमात्र संसदीय क्षेत्र में रविवार सुबह मतदान तय समय पर शुरू हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. प्रदेश के दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर राज्य में 24 महिला उम्मीदवारों समेत 278 प्रत्याशियों का राजनीतक भविष्य तय करेंगे. पंजाब में लोकसभा चुनाव में जो प्रमुख चेहरे हैं उनमें फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, उनकी पत्नी एवं भठिंडा से चुनाव मैदान में उतरी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हैं. इसके अलावा गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल,
इसी सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, आप के राज्य इकई के प्रमुख भगवंत मान संगरूर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस के मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर पटियाला से चुनाव मैदान में हैं. पंजाब में लगभग सभी 13 सीटों पर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले आम चुनाव में प्रदेश में शिअद और आम आदमी पार्टी ने चार चार सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस खाते में तीन सीट और भाजपा को दो सीटों पर विजय मिली थी.
प्रदेश के दो करोड़ सात लाख मतदाताओं में से 98 लाख 29 हजार 916 महिला मतदाता हैं जबकि 516 थर्ड जेंडर हैं. राज्य में सुचारू मतदान के लिए 23 हजार 213 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी किरन खेर का मुकाबला पूर्व रेल मंत्री एवं कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल के साथ है.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में मतदान किया. उन्होंने कतार में लगकर अफनी बारी का इंतजार किया. किरन खेर और उनके पति एवं अभिनेता अनुपम खेर ने चंडीगढ़ में वोट डाला. दोनों ने दावा किया कि इस बार फिर से मोदी सरकार आने वाली है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने आनंदपुर साहिब में मतदान किया.