हुगली : एक कबड्डी कोच पर नाबालिग छात्रा और उसके अभिभावकों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. आरोपी कोच का नाम श्याम शाह है. घटना चंदननगर की है. छात्रा का नाम मेरी यादव है. वह भद्रेश्वर थाना अतंर्गत अंगस चंदननगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब में बीते डेढ़ साल से कबड्डी की कोचिंग ले रही थी.
जानकारी के अनुसार, कबड्डी खेलने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गयी. दर्द से परेशान छात्रा ने पत्र लिखकर क्लब से छुट्टी मांगी. आरोप है कि कोच श्याम ने उसकी चिट्ठी लेने से इनकार किया और उस पर खेलने का दबाव बनाया. तब मेरी ने क्लब छोड़ने की बात की. इसी बात पर आग बबूला होकर कोच ने उसकी पिटाई कर दी. इस बाबत चंदननगर थाने में पहले शिकायत की गयी.