रांची : शिव मंडा पूजा समिति हुंडरू के तत्वावधान में शनिवार को मंडा पूजा के तहत फुलखुंदी का आयोजन हुआ. इसमें 73 भोक्ताअों (पूजा में शामिल होनेवाले भक्त) ने अंगारे पर चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया. शाम सात बजे भोक्ताअों ने पहले धुआंं सुआं की रस्म पूरी की. इसके बाद फुलखुंदी में हिस्सा लिया.
रात के दस बजे से छऊ नृत्य हुआ. कार्यक्रम के तहत रविवार को शाम पांच बजे से झूलन का आयोजन होगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुरेश गोप, संयोजक मनोहर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मदन गोप, करुण गोप, उपाध्यक्ष सुरेश साहू, लखन गोप, महासचिव बिनू गोप, प्रकाश टोप्पो, राजेश कच्छप, दीपक साहू, संतोष गोप, सचिव रंजीत गोप, राजकिशोर गोप, आनंद गोप, दीपक साहू, राजेश साहू सहित अन्य का योगदान रहा.