14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Yono ने श्री श्री तत्त्व के साथ की रणनीतिक साझेदारी, यूजर्स को मिलेगी 15 फीसदी की छूट

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आर्ट ऑफ लिविंग की सहायक ‘श्री श्री तत्त्व’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत एसबीआई के ऑनलाइन शॉपिंग एप योनो के उपयोगकर्ताओं को श्री श्री तत्त्व के 350 से अधिक उत्पादों पर 15 फीसदी की सीधी छूट मिलेगी. इस […]

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आर्ट ऑफ लिविंग की सहायक ‘श्री श्री तत्त्व’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत एसबीआई के ऑनलाइन शॉपिंग एप योनो के उपयोगकर्ताओं को श्री श्री तत्त्व के 350 से अधिक उत्पादों पर 15 फीसदी की सीधी छूट मिलेगी. इस साझेदारी की घोषणा करते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि योनो पर श्री श्री तत्त्व के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए हम काफी उत्साहित हैं.

इसे भी देखें : स्टेट योगा सेंटर में अब आर्ट ऑफ लिविंग सिखायेगा सुदर्शन क्रिया

उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से योनो का ऑनलाइन मंच अधिक समृद्ध होगा. कुमार ने कहा कि अभी योनो के 80 लाख से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से लाखों प्रतिदिन लॉग-इन करते हैं. श्री श्री तत्त्व से आने वाले समय में निश्चित रूप से स्थिति और मजबूत होगी. योनो के साथ स्टेट बैंक विश्वस्तरीय डिजिटल बैंकिंग एवं जीवन स्तर से जुड़े अनुभव उपलब्ध कराना जारी रखेगा और इस तरह की साझेदारी उसी चीज को दिखाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें