23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद-गया जिला की सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सली ढेर, AK 47 बरामद

औरंगाबाद : गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर लुटुवा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. शनिवार की अहले सुबह हुई इस मुठभेड़ में कोबरा के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद किया गया है. जानकारी […]

औरंगाबाद : गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर लुटुवा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. शनिवार की अहले सुबह हुई इस मुठभेड़ में कोबरा के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित लुटुआ जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर सत्यापन करने पहुंची कोबरा 205 की टीम पर हथियार बंद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की ओर से फायरिंग किये जाने के बाद कोबरा 205 के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई भीषण मुठभेड़ में कोबरा 205 के जवानों ने शनिवार की अहले सुबह एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद किया है. बताया जाता है कि नक्सली के पास से एके 47 मिला है. वहीं, मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए हैं. नक्सलियों के भाग खड़े होने के बाद कोबरा 205 के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद और गया जिले की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.इधर, नक्सली के शव की पहचान इमामगंज प्रखंड के भट्टबीघा गांव के अनिल राय के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अनिल राय भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अरविंद भुईंया की टीम का सदस्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें