रांची : कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी कार निसान टेरानो पर 2.36 लाख रुपये डिस्काउंट की घोषणा की है. टेरानो 22 एडवांस फीचर्स से लैस है. इसकी स्पोर्टो और स्टनिंग लुक कार प्रेमियों को आकर्षित करेगा.
निसान ने एक मीडिया रिलीज में बताया कि टेरानो में सेवन टच स्क्रीन नेवीगेशन, इलेक्ट्रॉनिकिली रेटराक्टबेल आआरवीएम, स्मार्टर स्टयरिंग व्हील और क्रूस कंट्रोल इसकी विशेष खासियत है. इसकी ईंधन की क्षमता 50 लीटर है. कंपनी ने इसके लुक और इंटीरियर पर खास फोकस किया है.
यह आरामदायक के साथ-साथ खूबसूरत भी है. यह कारप्रेमियों को पसंद आयेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.