10 मिनट के वीडियो क्लिप में कॉलेज का प्रमुख गेट तोड़ कर अंदर घुसते दिखे कई अज्ञात युवक
Advertisement
कोलकाता पुलिस को मिला एक और वीडियो
10 मिनट के वीडियो क्लिप में कॉलेज का प्रमुख गेट तोड़ कर अंदर घुसते दिखे कई अज्ञात युवक कोलकाता : अम्हर्स्ट स्ट्रीट में विद्यासागर कॉलेज के अंदर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने की घटना की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों के हाथ एक और वीडियो लगा है. कोलकाता पुलिस के […]
कोलकाता : अम्हर्स्ट स्ट्रीट में विद्यासागर कॉलेज के अंदर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने की घटना की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों के हाथ एक और वीडियो लगा है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इस वीडियो में कुछ बाहर से अज्ञात युवक कॉलेज का प्रमुख गेट तोड़ कर अंदर घुसते हुए दिख रहे हैं.
प्रमुख गेट को तोड़ने के बाद युवकों का समूह कॉलेज के अंदर का एक दरवाजा तोड़ते हुए अंदर प्रवेश करते दिख रहे हैं. यह वीडियो 10 मिनट से कुछ ज्यादा का है और इसका पिक्चर क्वालिटी भी काफी अच्छा है. वीडियो में जिन युवक को देखा जा रहा है, उनके चेहरे के आधार पर उसकी जांच शुरू कर दी गयी है. श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसके पहले मूर्ति तोड़ने के मामले से जुड़े दो वीडियो पुलिस के पास पहले से है, अब तीनों वीडियो में दिखे कुल छह युवकों की शिनाख्त कर मूर्ति तोड़ने से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. जल्द इससे जुड़े आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement