रायगंज : विवाहेतर संबंध में प्रेमी के आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना के छत्रपुर गांव में हुई है. मृतका नाम शांता बर्मन (26) बताया गया है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि सात साल पहले छत्रपुर निवासी तिलक बर्मन के साथ उसी गांव की शांता बर्मन की शादी हुई थी.
इसी बीच दो साल से गृहवधू शांता बर्मन का कर्णजोड़ा के कालीबाड़ी निवासी एक ऑटो चालक रामचंद्र सरकार के साथ विवाहेतर संबंध हो गया था. शांता अपने प्रेमी रामचंद्र के साथ एक बार घर छोड़कर चली भी गयी थी. लेकिन शांता का पति तिलक बर्मन अपनी पत्नी को वापस घर ले आया था. बीते मंगलवार को शांता का प्रेमी रामचंद्र सरकार ने आत्महत्या कर ली.
घटना की खबर सुनने के बाद प्रेमिका शांता ने गुरुवार रात अपने घर में गले में फंदा लगाकर जान दे दी. रायगंज थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.