19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए 1 जनवरी से 29 अप्रैल 2019 के बीच बढ़े 75,051 मतदाता

रांची : झारखंड में चौथे और अंतिम चरण के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर मतदाताओं की संख्या में 8.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 19 मई को 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर इस साल 1 जनवरी से 29 अप्रैल 2019 के बीच मतदाताओं की […]

रांची : झारखंड में चौथे और अंतिम चरण के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर मतदाताओं की संख्या में 8.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 19 मई को 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर इस साल 1 जनवरी से 29 अप्रैल 2019 के बीच मतदाताओं की संख्या में 75,051 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल 2019 के मतदाता सूची के मुताबिक, मतदाताओं की कुल संख्या 45,64,681 है, जबकि 1.1.2019 के मतदाता सूची के मुताबिक 44,89,630 मतदाता थे. इस तरह 2014 की तुलना में 2019 के आम चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या में 8.91 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुरुष मतदाताओं की संख्या में 8.65 और महिला मतदाताओं की संख्या में 9.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

राजमहल में 7.53 प्रतिशत बढ़े मतदाता

श्री खियांग्ते ने बताया कि राजमहल सीट के लिए 1453511 मतदाता इस बार चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जबकि, 1 जनवरी 2019 के मतदाता सूची के मुताबिक, मतदाताओं की कुल संख्या 14,34,506 थी. इस तरह 1 जनवरी से 29 अप्रैल 2019 के बीच मतदाताओं की संख्या में 7.53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें 7.37 प्रतिशत पुरुष औऱ 7.68 प्रतिशत महिला मतदाता बढ़े हैं.

दुमका में 11.08 प्रतिशत बढ़ गये मतदाता

दुमका (एसटी) लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल 2019 को जारी मतदाता सूची के मुताबिक, मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 13,95,308 हो गयी है. वहीं, 1 जनवरी 2019 के मतदाता सूची में यह संख्या 13,63,714 थी. इस तरह पिछले लगभग चार महीने में मतदाताओं की संख्या में 11.08 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 10.42 औऱ महिला मतदाताओं की संख्या में 11.79 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

गोड्डा में बढ़ गये हैं 23,452 मतदाता

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर 23452 मतदाता बढ़ गये हैं. 29 अप्रैल 2019 के मतदाता सूची के मुताबिक, इस सीट के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1714862 है, जबकि 1 जनवरी 2019 के मतदाता सूची के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1691410 थी. इस तरह मतदाताओं की संख्या में 23,452 का इजाफा हुआ है जो 8.38 प्रतिशत है. इसमें पुरुष मतदाताओं में 8.32 और महिला मतदाताओं में 8.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें