पीजी हिंदी विभाग की पूर्व प्राध्यापिका डॉ भारती श्रीवास्तव के पुत्र हैं
दरभंगा : दरभंगा के लाल देवेन भारती को महाराष्ट्र एटीएस का नया चीफ बनाया गया है. श्री भारती ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग की पूर्व प्राध्यापिका डॉ भारती श्रीवास्तव के पुत्र हैं. श्री भारती का पिछले महीने ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर से ज्वाइंट सीपी, इओडब्ल्यू के पद पर चुनाव नियमों के तहत ट्रांसफर हुआ था. उन्होंने ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर के रूप में करीब चार साल काम किया.
वह जे क्राइम ब्रांच में थे, तब बतौर डीसीपी और एडिशनल सीपी पांच साल वहां रहे थे. एटीएस में उन्हें एडिशनल डीजी बनाकर प्रमोट किया गया है. 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी देवेंद्र भारती कई हाइ प्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं. जिसमें 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमला और पत्रकार जेडे हत्याकांड शामिल है. देवेन भारती ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की कमर तोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी.