निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने अधिकारियों संग की बैठक
Advertisement
शहर को मिला मॉडल सिटी का दर्जा
निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने अधिकारियों संग की बैठक आगामी छह माह में शहर का कचरा नहीं दिखेगा गली चौराहों पर घर-घर से होगा इसका संग्रह, निष्पादन किया जायेगा विशेष प्लांट में जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं, अभियान आसनसोल : राज्य सरकार ने आसनसोल शहर को मॉडल सिटी घोषित किया है. आगामी […]
आगामी छह माह में शहर का कचरा नहीं दिखेगा गली चौराहों पर
घर-घर से होगा इसका संग्रह, निष्पादन किया जायेगा विशेष प्लांट में
जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं, अभियान
आसनसोल : राज्य सरकार ने आसनसोल शहर को मॉडल सिटी घोषित किया है. आगामी छह माह में शहर को मॉडल सिटी के मानकों के अनुरूप विकसित करने और शहर में सफाई के मुद्दे पर नगर निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने बुधवार को एक्सक्यूटिव हॉल में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, वाटर, विधुत विभाग के इंजीनियर, सहायक इंजीनियर, सुपरवाईजर एवं एसआई शामिल थे.
बैठक में शहर को यहां के नागरिकों के लिए आदर्श बनाने और पूरे भारत में आदर्श शहर के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया. निगम अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 लागू किया जायेगा. जिसके तहत अगले छह माह में निगम के प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचड़ा संग्रह अभियान आरंभ करने, उन्हें सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक लाने और कचड़ा निष्पादित प्रकिया में शामिल करने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा.
इस मामले से नागरिकों को अवगत कराने के उद्देश्य से निगम स्तर से प्रतियोगिताओं का आयोजन, नाटक मंचन, बैनर एवं पोस्टरिंग के माध्यम से इस उपलब्धि का प्रचार प्रसार किया जायेगा.
निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने राज्य सरकार की इस घोषणा को सभी निवासियों के लिए गर्व बताया. अगले छह माह में निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था एवं ढांचागत पद्धति को लागू करने के लिए माइक्रो योजना बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम के पास उपलब्ध मौजूदा मानव संसाधनों और मशीनों का उपयोग किया जायेगा और इस योजना में लगने वाले मानव संसाधन और मशीनों का आंकलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक घर से निगम के अधिकृत सफाई कर्मी कूड़ा संग्रह कर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट तक लायेंगे. कचड़े से विभिन्न प्रक्रियाओं के चीजों को अलग कर उपयोग किया जायेगा. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निगम स्तर से दो श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के लिए निगम मुख्यालय में 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. पहले एक सौ आवेदकों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. जून माह के प्रथम सप्ताह में रविंद्र भवन में प्रतियोगिता आयोजित होगी.
ए- श्रेणी में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा बी श्रेणी की प्रतियोगिता में शहर के मीडिया कर्मी हिस्सा लेंगे. ए श्रेणी की प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के आठ से दसवीं कक्षा के स्टूडेंटस के लिए ए विभाग, दसवीं से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंटस को बी विभाग, बारहवीं से उपर के स्टूडेंटस को सी विभाग में शामिल किया जायेगा. सभी स्टूडेंटस के लिए अलग अलग थीम पर चित्रांकन और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को प्रमाणपत्र ट्रॉफी और 15 हजार रूपये नगद, द्वितीय को 10 हजार प्रमाण पत्र और ट्रॉफीएवं तृतीय को पांच हजार रूपये, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा.
मीडिया कर्मी सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित शहर की सफाई एवं गंदगी व्यवस्था पर अपने खींचे गये 50 चित्रों को प्रतियोगिता आयोजन कमेटी को सौंपेगे. बेहतर तीन प्रतिभागी के चित्रों का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रूपये नगद, द्वितीय को 10 हजार प्रमाण पत्र और ट्रॉफीएवं तृतीय को पांच हजार रूपये, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही निगम स्तर से टेबलो वाहन के माध्यम से प्रचार, पोस्टरिंग, बैनर व रैलियों द्वारा प्रचार प्रसार कर शहर को साफ रखने में नागरिकों का सहयोग मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement