राजनगर/ रामपट्टी : थाना क्षेत्र के जंघैला गांव स्थित आम के बगीचे में एक पेड़ से लटके 20 वर्षीय युवक का शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए बगीचे तरफ निकले पेड़ से युवक का शव को लटकते देखा. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सुभाष चंद्र सदल बल घटना स्थल पहुंच लटकते शव को पेड़ से नीचे उतारा. युवक की पेंट की जेब तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन, 300 रुपए नगद एवं खैनी का पुड़िया मिला.
थानाध्यक्ष ने मोबाइल फोन से मतक के परिजनों को जानकारी दी. मृतक की पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिजौल गांव के बतहू ठाकुर के पुत्र संजीव ठाकुर के रूप में की गयी है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि लाश को देखने से पता चलता है कि युवक की हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने अपनी आशंका से पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है.