सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बेला सहबाजपुर गांव में बुधवार की अहले सुबह भूमि विवाद में भांजे ने मामा की गंड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब मृतक सियाराम महतो (60) दरवाजे पर सोया था. सूचना मिलने पर सहायक दारोगा ओमप्रकाश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने भी घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के पुत्र चुल्हाई महतो के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें मृतक के भांजा सेठ महतो, गोविंद कुमार, खरसान गांव निवासी नरेंद्र महतो व सुप्पी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी लक्ष्मी महतो को आरोपित किया गया है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, बहन की मौत के बाद सियाराम महतो अपने भांजा सेठ महतो को बचपन से अपने यहां रखा था. बड़ा होने पर उसकी शादी भी की. इधर, 12 साल से सेठ महतो ने अलग जमीन खरीद ली, जिस पर घर बनाकर रहता है. पांच दिन पूर्व सियाराम अपनी एक कीमती जमीन को बेचना चाहता था. ग्राहक से कीमत भी तय कर चुका था. इसकी भनक सेठ महतो को लग गयी. सेठ महतो अपने मामा पर उक्त जमीन को उसके
नाम करने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर वह कीमत भी देना चाहता था, लेकिन सियाराम भांजे को जमीन देने के लिए तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी. मृतक के पुत्र चुल्हाई महतो ने बताया कि इस जमीन को लेकर ही आरोपितों ने पिता की हत्या कर दी.