14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम से खाली हो रही सीट से राज्यसभा पहुंचेंगे पासवान

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान असम के रास्ते राज्यसभा जाने की तैयारी में लग गये हैं. 14 जून को असम से राज्यसभा की दो मौजूदा सीटें खाली हो रही हैं. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सीट भी शािमल हैं. चुनाव आयाेग ने इन सीटों को भरे जाने […]

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान असम के रास्ते राज्यसभा जाने की तैयारी में लग गये हैं. 14 जून को असम से राज्यसभा की दो मौजूदा सीटें खाली हो रही हैं. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सीट भी शािमल हैं. चुनाव आयाेग ने इन सीटों को भरे जाने के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. 21 मई से 28 मई तक नामांकन के पर्चे दाखिल िकये जायेंगे. लोजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामविलास पासवान 19 मई को दिल्ली पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

स्‍स्‍स्‍स्‍माना जा रहा है कि 23 मई को चुनाव परिणाम के बाद किसी भी दिन वे नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के दौरान ही यह तय हुआ था कि पासवान लोकसभा का चुनव नहीं लड़ेंगे और उन्हें पहले खाली होने वाली राज्यसभा की सीट से संसद भेजा जायेगा.
चुनाव आयोग पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संतियुस कुजूर के कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त हो रही सीट पर सात जून को मतदान करायेगा. पासवान को राज्यसभा भेजे जाने की एनडीए ने अंतिम रूप से फैसला लिया तो यह दूसरी बार होगा जब रामविलास पासवान ऊपरी सदन के सदस्य होंगे. इससे पहले 2009 की लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से पराजित हो जाने के बाद 2010 में राजद कोटे से वह राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें