10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : सत्ता खत्म होती देख जेल से लिख रहे चिट्ठी

डर-भय के बने माहौल को खत्म कर सूबे में कानून का राज किया स्थापित मनेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है. आतंकवाद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर देश वासियों का मनोबल ऊंचा किया है. गरीब परिवार के लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत कुछ […]

डर-भय के बने माहौल को खत्म कर सूबे में कानून का राज किया स्थापित
मनेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है. आतंकवाद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर देश वासियों का मनोबल ऊंचा किया है. गरीब परिवार के लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है.
यह बात मंगलवार को मनेर के सराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. इस दौरान उन्होंने वह पाटलिपुत्र लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील भी लोगों से की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उज्ज्वला योजना लाकर गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं की समस्या से राहत दिलवायी. उन्‍होंने आयुष्‍मान योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में कराया. इससे 10 करोड़ लोगों को इलाज के लिए सोचना नहीं पड़ेगा.
अब तक लाखों लोग इसका लाभ ले चुके हैं. बिहार में 89 प्रतिशत लोग आज भी गांव में रहते हैं. बिहार में 76 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. केंद्र व राज्‍य सरकार किसानों के हित में बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं. केंद्र सरकार ने किसानों को किसान सम्‍मान के तहत छह हजार तीन किस्‍तों में मिलेंगे इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में सड़क व पुल के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी है. 13 साल से आपने मौका हमें दिया और हम कार्य कर रहे हैं. डर-भय का माहौल हटाकर बिहार में कानून का राज कायम किया. हमें गर्व हैं हम बिहारी हैं.
महिलाओं में आयी जागृति
मनेर के कटाव की बात पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्‍यागी के उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जिस प्रकार की स्थिति आयी आप सब को मालूम है. दियारा टाल, बाढ़ प्रभावित इलाकों के उत्थान के लिए कार्य किया. राजद की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बोलिये हम लोगों से पहले एक परिवार का 15 साल तक शासन था.
पति अंदर गये तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं के उत्थान के लिए कौन सा कार्य किया. वह आज संविधान और आरक्षण की बात कह रहे हैं जरा उनसे पूछिए 2001 में जब पंचायत का चुनाव हुआ. बिहार में किसी को आरक्षण दिया गया. 24 नवंबर 2005 को भाजपा-जदयू गठबंधन की जब हमारी सरकार बनी तो 2006 के पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत जनजाति को एक प्रतिशत अतिपिछड़े वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया. बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को पंचायती राज व नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. आज महिलाएं घर से बाहर निकल कर विकास कर रही हैं अपने क्षेत्र का. जीविका से महिलाओं में जागृति आयी सभी के उत्‍थान के लिए कार्य किया.
हर घर नल का जल
स्कूल, अस्पताल, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय सभी जगह विकास किया. सभी पंचायतों में उच्‍च विद्यालय का निर्माण करवा रहे हैं. वह क्‍या किया 15 साल सिर्फ राजपाट. बिजली को जरा याद करिए पति-पत्‍नी के राज में बिजली के तार पर लुंगी धोती सुखाया जाता था. हमारी सरकार ने संकल्‍प लिया था हर गांव टोलों व घर को बिजली से जोड़ेंगे. 2018 के 31 दिसंबर के दो माह पूर्व ही इस लक्ष्‍य को पूरा कर लिया गया. जेल के अंदर से चिट्ठी लिखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें