प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वार्ता कर जाम हटवाया
सोनाहातू : बुंडू-सोनाहातू-सिल्ली पथ पर जामुदाग गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में काजल कुमारी नामक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जामुदाग गांव निवासी काजल (12 वर्ष, मां निर्मला देवी) ट्यूशन के लिए घर से निकली थी.
वहीं घायलों में शत्रुघ्नडीह निवासी पार्वती देवी (30 वर्ष) व उसका तीन वर्षीय पुत्र गणेश मुंडा तथा चूनीबाला देवी (50 वर्ष) शामिल हैं. तीनों को रिम्स रेफर किया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वैन (जेएच05बीएस-7212) में आग लगा दी. चालक की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर शव के साथ सोनाहातू-सिल्ली पथ जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार, बीडीओ कुमुद झा, इंस्पेक्टर अाभाष कुमार, थाना प्रभारी अमरदीप यादव, राहे प्रभारी अजय ठाकुर सहित रांची जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, आजसू के श्याम कुमार महतो, माकपा के विश्वदेव सिंह मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटवाया. घटना के बाद काजल की विधवा मां व दादी का रो-रो कर बुरा हाल था.