7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मंडल स्तर पर भंडारण व आपूर्ति करेगा गढ़हारा डिपो

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा हाजीपुर जोन के अंतर्गत धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय नगर, दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर समेत पांच मंडलों में पुराने स्क्रैप व रेलवे के अन्य विभागों में नये मेटेरियल का भंडारण व आपूर्ति करने वाला अब सोनपुर मंडल के कार्य क्षेत्रों में ही भंडारण व भेजने का निर्णय रेलवे […]

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा हाजीपुर जोन के अंतर्गत धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय नगर, दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर समेत पांच मंडलों में पुराने स्क्रैप व रेलवे के अन्य विभागों में नये मेटेरियल का भंडारण व आपूर्ति करने वाला अब सोनपुर मंडल के कार्य क्षेत्रों में ही भंडारण व भेजने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा के बदले अब नये मेटेरियल का भंडारण एवं आपूर्ति धनबाद मंडल के बरवाडीह में स्थापित कर विस्तारित करने की रणनीति बनायी गयी है. साथ ही पुराने स्क्रैप के भंडारण के लिए हरनौत व समस्तीपुर में मंडल स्तरीय डिपो निर्माण के लिए सहमति प्रदान की गयी है. पुराने स्क्रैप के भंडारण को लेकर समस्तीपुर वर्कशॉप स्थित पास के कई रेल आवासों को तोड़कर डिपो बनाये जाने का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में बीते 2 मई को सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा जांच को पहुंचे पूर्व-मध्य रेल के एजीएम एके शर्मा व प्रधान मुख्य सामग्री एनपी सिन्हा ने संकेत दिये थे.बताया जाता है कि लंबी दूरी व खर्च को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न भागों से स्क्रैप को सामान्य भंडार गढ़हारा में भंडारण करने को लेकर रेलवे को माल ढुलाई(ट्रांसपोर्टिंग) में अत्यधिक बोझ(खर्च) पड़ता है. उसके बावजूद गढहारा में जमा स्क्रैप क्र य कर्ता नहीं मिल पाते हैं.
साथ ही हाजीपुर जोन के सभी पांचों मंडलों में आवश्यक पड़ने वाले मेटेरियल भेजने में गढ़हारा अत्यधिक आर्थिक बोझ के साथ- साथ रेलकर्मियों को आठ से दस घंटे तक यात्रा करके मेटेरियल का क्र य करना पड़ता है. अतिरिक्त खर्च के बचाव व कर्मियों की असुविधाओं को ध्यान में रखकर जोनल स्तर के बदले मंडल स्तरीय के कार्य किया जायेगा. मालूम हो कि पूर्व-मध्य रेल के हाजीपुर के पांचों मंडलों में स्क्रैप का भंडारण करने वाला सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा अब सोनपुर रेल मंडल में स्क्रैप का भंडारण करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें