11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िवधायक मिथिलेश तिवारी को िमली जान से मारने की धमकी

गोपालगंज : भाजपा के स्टार प्रचारक मिथिलेश तिवारी को चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पिछले 24 घंटे में कई बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अपराधियों ने गाली-गलौज भी की. मिथिलेश तिवारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के विधायक भी हैं. अपराधियों की धमकी से उनका परिवार दहशत […]

गोपालगंज : भाजपा के स्टार प्रचारक मिथिलेश तिवारी को चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पिछले 24 घंटे में कई बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अपराधियों ने गाली-गलौज भी की. मिथिलेश तिवारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के विधायक भी हैं. अपराधियों की धमकी से उनका परिवार दहशत में है.

मिथिलेश तिवारी ने इस पूरे मामले की जानकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और डीएम अनिमेष कुमार पराशर को देते हुए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. उधर, इस मामले में महम्मदपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है.
ध्यान रहे कि 10 मई की रात में सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव में ब्रजकिशोर सिंह के दरवाजे पर अष्टयाम कार्यक्रम हो रहा था, तभी पूर्व जिला पार्षद गोरख यादव अपने साथियों के साथ हरवे हथियार लेकर पहुंचा और राजद जिंदाबाद का नारा लगाने लगा. इतना ही नहीं मुंबई से आये कलाकार चंदन मिश्रा की कनपट्टी पर पिस्तौल भिड़ाकर राजद जिंदाबाद का नारा लगवाया. विरोध करने पर भतीजे अंशु, समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें घर ले जाकर छोड़ दिया था. इस मामले में विधायक की पहल पर दूसरे दिन सिधवलिया के थानाध्यक्ष रहे अमरेंद्र साह को निलंबित कर दिया गया था. विधायक मिथिलेश तिवारी की माने तो इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया, जिसके कारण अपराधी उनको टारगेट कर धमकी दे रहे हैं. वही पुलिस कप्तान राशिद जमां से इस मामले में संपर्क करने में उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें