नयी दिल्ली : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को मार्च 2019 में समाप्त वित्त वर्ष में 7.6 अरब यूरो या 8.5 अरब अमेरिकी डॉलर का घाटा हुआ है. कंपनी ने कहा कि वोडाफोन इंडिया के आइडिया के विलय की वजह से जो नुकसान हुआ और अन्य संपत्तियों पर हुए नुकसान की वजह से उसे यह घाटा उठाना पड़ा है.
इसे भी देखें : Vodafone का आरोप : बीते दो साल में बने सारे नियम Jio को छोड़कर अन्य टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ
कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसे 7.6 अरब यूरो का नुकसान हुआ. मुख्य रूप से यह नुकसान वोडाफोन इंडिया की वजह से हुआ है. मार्च, 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 2.78 अरब यूरो या 3.14 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हुआ था. बयान में कहा गया है कि मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष में समूह की आमदनी 43.7 अरब यूरो या 49 अरब अमेरिकी डॉलर रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.