Huawei ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के नये स्मार्टफोन Huawei Y9 Prime 2019 को हुवावे की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
हालांकि, फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन आधिकारिक लिस्टिंग से साफ है कि हुवावे का यह फोन जल्द ही बिकने लगेगा. Huawei कायह फोन मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सफायर ब्लू रंगों में मिलेगा.
Huawei Y9 Prime 2019 के फीचर्स
- 6.59 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले
- 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन
- ऐस्पेक्ट रेशियो 19.5:9
- एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0
- ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर
- 4 जीबी रैम, 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज
- 4,000 एमएएच की बैटरी
- 16+8+2 MP रियर कैमरा सेटअप
- 16 MP फ्रंट कैमरा पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल
- रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी, 4जी एलटीई सपोर्ट
- स्मार्टफोन का वजन 196.8 ग्राम
- डाइमेंशन 163.5×77.3×8.8 मिलीमीटर
यहभी पढ़ें –
Nokia ने भारत में लॉन्च किया यह बजट स्मार्टफोन; यहां जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स
Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां