छठे चरण में 54.89% पुरुषों ने किया मतदान
पटना : छठे चरण की आठ संसदीय सीटों पर कुल 58.47 फीसदी मतदान हुआ. इसमें 54.89% पुरुष एवं 62.50% महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
महिला वोटरों का योगदान 62.50 रहा. प्रत्येक बूथ पर मतदान की गणना के बाद मुख्य अपर निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मतदान में पहले नंबर पर वाल्मीकि नगर और दूसरे नंबर पर पश्चिमी चंपारण रहा. महाराजगंज में सबसे कम वोट डाले गये. वाल्मीकि नगर में 61.91 , पश्चिमी चंपारण में 61.74 , पूर्वी चंपारण में 59.89, शिवहर में 59.59, वैशाली 61.86, गोपालगंज 55.28, सीवान 54.65, महाराजगंज में 53.80 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. राज्य में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं
ने 7.5 फीसदी अधिक वोट डाले. पिछले पांच चरणों में हुए मतदान की तरह इस बार भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही जो कि पुरुषों से 7.50% ज्यादा है.