9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर सफाई नहीं, बदबू से यात्री परेशान

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड से ए1 ग्रेड स्टेशन का दर्जा प्राप्त मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को गंदगी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोनपुर रेल मंडल करोड़ों खर्च कर रहा है, इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. कई जगहों पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही […]

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड से ए1 ग्रेड स्टेशन का दर्जा प्राप्त मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को गंदगी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोनपुर रेल मंडल करोड़ों खर्च कर रहा है, इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. कई जगहों पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.

हालात यह है कि ट्रेन के प्रवेश के साथ ही बदबू आने लगती है. इससे यात्री कपड़े से अपना मुंह ढंक लेते हैं. यहां सफाई कम, कूड़ा ज्यादा नजर आता है. सोमवार को जंक्शन के विभिन्न जगहों पर गंदगी दिख रही थी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी, ठेकेदार, डीसीआई सहित अन्य को दी. उन्होंने विभाग के लोगों को चेतावनी दी है कि जंक्शन पर सफाई में काेताही नहीं बरतें.

कूड़ेदान की नहीं हो रही सफाई

प्लेटफॉर्म संख्या एक, तीन, चार पर लगे कूड़ेदान की सफाई नहीं हो रही है. कूड़ेदान से कूड़ा भी नहीं हटाया जा रहा है. सभी कूड़ेदान का बुरा हाल है. वह स्टैंड पर भी नहीं है. इससे कूड़ेदान से कूड़ा प्लेटफॉर्म पर गिर कर बिखर रहा है. यात्रियों का कहना है कि कूड़ेदान भरा हुआ है. उसे खाली करने की जहमत नहीं उठायी जाती है.

एप्रन भी समय पर साफ नहीं होता

जंक्शन पर रेलकर्मी एप्रन भी समय पर साफ नहीं करते. यहां से रोज करीब सौ ट्रेनें आती-जाती हैं. यानी प्रत्येक घंटे यहां से पांच ट्रेनें गुजरती हैं. यात्रियों का मल-मूत्र एप्रन पर ही गिरता है. ट्रेन के खुलने के तत्काल बाद एप्रन साफ करने का नियम है, लेकिन ऐसा किया नहीं जाता. इससे यात्रियों को बदबू और गंदगी से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें