23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो निजी स्कूलों के एचएम पर प्राथमिकी का आदेश

शेखपुरा : ग्रीष्मावकाश के बावजूद स्कूल खोला जाना नगर क्षेत्र के दो प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया. जिले में संचालित निजी विद्यालयों की मनमानी सामने आयी है. जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और तेज लू के कारण बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया था. […]

शेखपुरा : ग्रीष्मावकाश के बावजूद स्कूल खोला जाना नगर क्षेत्र के दो प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया. जिले में संचालित निजी विद्यालयों की मनमानी सामने आयी है. जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और तेज लू के कारण बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया था.

एसडीओ राकेश कुमार ने नगर क्षेत्र में संचालित निजी अमर ज्योति उच्च विद्यालय और जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह निर्देश शिक्षा विभाग के डीपीओ को दिया है.
इस संबंध में अधिकृत सूत्रों के अनुसार एसडीओ ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय को 11 मई से ग्रीष्मावकाश पर जाने का निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के बावजूद इन दोनों विद्यालय में शनिवार के अलावा सोमवार को भी पठन-पाठन कार्य जारी देखा गया.
एसडीओ के द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में बच्चे पाठ्य पुस्तिका के साथ मौजूद हैं. शिक्षक भी अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. अनुमंडल अधिकारी ने विद्यालय के इस कार्य को वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन बताया और इसे विद्यालय की मनमानी करार दिया है. इस संबंध में उन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जिला प्रशासन को भी सूचित करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें