23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 17 दिन शेष : विश्व कप में शामिल धवन, राहुल सहित 6 बल्लेबाजों ने आइपीएल में बनाये 400+ रन, परखी अपनी ताकत

मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के साथ आइपीएल अब समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया का अगला मिशन विश्व कप है. विश्व कप से ठीक पहले आइपीएल का आयोजन होने से खिलाड़ी इसे अपनी तैयारी के तौर पर देख रहे थे. खास कर टीम इंडिया का विश्व कप में अभ्यास मैच से पहले कोई टूर्नामेंट […]

मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के साथ आइपीएल अब समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया का अगला मिशन विश्व कप है. विश्व कप से ठीक पहले आइपीएल का आयोजन होने से खिलाड़ी इसे अपनी तैयारी के तौर पर देख रहे थे.
खास कर टीम इंडिया का विश्व कप में अभ्यास मैच से पहले कोई टूर्नामेंट नहीं होने से क्रिकेटरों के लिए अपनी ताकत परखने का अच्छा मंच भी रहा. इस मंच से विश्व कप में भारतीय क्रिकेटरों ने खूब चमक बिखेरी. खास कर लोकेश राहुल, शिखर धवन, मो शमी, बुमराह ने तो कमाल का प्रदर्शन किया. ऑल राउंडर के तौर पर शामिल हार्दिक पांड्या तो मुंबई की टीम की सफलता का अहम हिस्सा रहे. सबसे खास बात यह रही कि विश्व कप में सामिल 15 में से पांच खिलाड़ियों ने फाइनल खेला.
लोकेश ने बनाये सबसे अधिक रन
19416 रन बने इस सीजन में आइपीएल में
3597 रन बनाये विश्व कप टीम के भारतीयों ने
682 विकेट गिरे पूरे सीजन में आइपीएल में
103 विकेट झटके विश्व कप में शामिल भारतीयों ने
राहुल और धवन रहे कोहली से भी आगे
बल्लेबाज मैच रन
लोकेश राहुल 14 593
शिखर धवन 16 521
विराट कोहली 14 464
महेंद्र सिंह धौनी 15 416
रोहित शर्मा 15 405
दिनेश कार्तिक 14 253
इस बार विश्व कप टीम में भारत की ओर से चार ऑलराउंडरों में से आइपीएल से पहले विवादों में रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट में मुंबई के लिए मैच विजेता साबित हुए. ऑलराउंडर्स में केदार जाधव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 162 रन बनाये. शंकर ने निराश किया, एक भी अर्धशतक नहीं लगाया.
ऑलराउंडर में सबसे आगे रहे हार्दिक, पर शंकर ने किया निराश
बल्लेबाज मैच रन विकेट
हार्दिक पंड्या 16 402 14
विजय शंकर 15 244 01
रवींद्र जडेजा 15 106 15
केदार जाधव 14 162 00
अंत में लगा झटका भी : आखिरी प्लेऑफ से पहले केदार जाधव चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये. हालांकि भारतीय टीम को उनके फिट होने की उम्मीद है.
5 में से 4 गेंदबाज फॉर्म में
बुमराह की इकॉनमी सबसे कम, कुलदीप सबसे महंगे
गेंदबाजी मैच रन विकेट इकॉनमी
मोहम्मद शमी 14 1 19 8.68
युजवेंद्र चहल 14 6 18 7.82
जसप्रीत बुमराह 15 0 19 6.63
भुवनेश्वर कुमार 15 12 13 7.81
कुलदीप यादव 09 12 04 8.66
विश्व कप से पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप का फार्म चिंता का विषय है, जिन्होंने नौ मैचों में 71.50 की औसत से केवल चार विकेट लिये.
कुलदीप के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने प्रभावित किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से शानदार गेंदबाजी करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें