चिरैया : प्रखंड के शिकारगंज गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जले हैं. इसमें करीब दस लाख की संपत्ति जली है. ग्रामीणों ने पंपसेट से आग पर काबू पाया. जिला पार्षद नसीम अख्तर की सूचना पर अग्निशामक वाहन पहुंचा. तब तक सबकुछ जल गया था. ग्रामीण जीतू राय ने आग में फंसे दो मासूमों को बाहर निकाला.
बताया जाता है कि शादी के लिए रखे सामान व गहने भी जल गये हैं. इससे परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनका कहना है कि अब दोबारा सामान जुटाने की हिम्मत नहीं हो रहा है.