सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी का मामला, मतदान के लिए मायके से लौटी थी घर
Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत
सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी का मामला, मतदान के लिए मायके से लौटी थी घर घर में पायी गयी मृत, लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप जांच में जुटी पुलिस सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र की सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी वार्ड नंबर 2 में एक 52 वर्षीय महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति […]
घर में पायी गयी मृत, लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप जांच में जुटी पुलिस
सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र की सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी वार्ड नंबर 2 में एक 52 वर्षीय महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. इसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका शारदा देवी पति गम्भीरका बैठा पिछले दस दिनों से अपने मायके चनपटिया थाना के पिपरा गई हुई थी.
लेकिन मायके वालों के लाख मना करने के बावजूद भी वह 12 तारीख को वोट देने के लिए अपने घर बनकट मुसहरी पहुंच गई और वोट भी दिया. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह मृतिका के पति कुदाल लेकर खेत में काम करने चले गये.
जबकि शारदा ने अपना मोबाइल बगल के पड़ोसी के यहां चार्ज में लगाकर अपने घर चली आई. इस बीच शारदा की बेटी का बार-बार मोबाइल पर फोन आने पर पड़ोसी जैसे ही मोबाइल लेकर उसके घर बात कराने पहुंची तो देखी शारदा देवी मर चुकी थी. उसके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और इस खबर पर अफरातफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना मृतका के मायके व बेटियों के यहां पहुंची तो मृतिका की मायके और एवं 6 बेटियां और उनका परिवार रोते-बिलखते गांव पहुंचे. इनके रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया.
ग्रामीणों की माने तो मृतिका ने अपने पतोहू से झगड़ा होने के बाद गले में फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली. वही पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की कड़ी सुलझाने में जुट गई है. थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया और लाश को अपने कब्जे में लेकर बेतिया पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत की कारणों के सच खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement