14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद बच्चों की मदद करना सामाजिक दायित्व

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में डोमचांच उत्तरी पंचायत भवन शिवसागर में झारखंड पालन पोषण देखरेख व झारखंड बाल प्रयोजन (झारखंड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप ) के दिशा निर्देश 2018 के प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन के संदर्भ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई की अर्चना ज्वाला […]

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में डोमचांच उत्तरी पंचायत भवन शिवसागर में झारखंड पालन पोषण देखरेख व झारखंड बाल प्रयोजन (झारखंड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप ) के दिशा निर्देश 2018 के प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन के संदर्भ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई की अर्चना ज्वाला ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अनाथ व जरूरतमंद बच्चों की मदद करना हम सबों का सामाजिक दायित्व है. इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है.

उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो अनाथ हैं या जिनके माता-पिता अर्थाभाव के कारण बच्चों की समुचित देख-रेख व पालन-पोषण नहीं कर सकते उनको चिन्हित कर उन्हें मदद करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित नहीं रह सके.
प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता महावीर राम ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इन्हें विकास का समुचित अवसर प्रदान किया जाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. रिमांड अधिवक्ता राकेश झा ने कहा कि एक भी जरूरतमंद बच्चा इन योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रह सके इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है.
श्री झा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की संरचना व इसके द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. वहीं अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्राधिकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि शिविर में उपस्थित लोग अपने आसपास के लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करें, ताकि अधिक-से-अधिक लोग इस योजना के लाभ को प्राप्त कर सके. इस दौरान उपस्थित लोगों से अपील की गयी है कि ऐसे बच्चों की पहचान कर उनका आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल कल्याण समिति, जिला समाज कल्याण कार्यालय, बाल संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय, चाइल्ड लाइन में कहीं भी जमा कर सकते हैं.
शिविर का संचालन न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय समाजसेवी सुरेश विश्वकर्मा ने किया. मौके पर पीएलवी सीमा मेहता, आशीष कुमार मेहता, विक्रम राम, संतोष कुमार, नारायण तुरिया, महेंद्र कुमार, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, महेश मेहता, संतोष दास, प्रकाश दास, मनीषा देवी, फुलवा देवी, रीना देवी, गीता देवी, कांति देवी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें