Advertisement
हिरणपुर : संताल की तीनों सीट पर सीएम ने किया जीत का दावा, कहा, 40 साल तक सम्मान करवाया अब रिटायरमेंट ले लें गुरुजी
नारायणपुर/हिरणपुर : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को नारायणपुर, फतेहपुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ हिरणपुर के फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने दुमका सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शिबू सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 40 वर्षों तक यहां के आदिवासियों ने उनका सम्मान किया […]
नारायणपुर/हिरणपुर : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को नारायणपुर, फतेहपुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ हिरणपुर के फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने दुमका सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शिबू सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 40 वर्षों तक यहां के आदिवासियों ने उनका सम्मान किया है. अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
सीएम ने कहा : भाजपा सरकार इस देश और प्रदेश में विकास के नयी-नयी योजना को लाकर सर्वांगीण विकास करने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : मोदी सरकार की इच्छा शक्ति के चलते ही आज आतंकवाद और उग्रवाद धीरे-धीरे मिटने लगा है. मोदी सरकार ही हैं, जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक करके एवं एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को मारते हुए उनके ठिकाने को ध्वस्त करने का काम किया है.
कहा कि झामुमो ने हमेशा ही आदिवासियों के बीच दुष्प्रचार कर उन्हें विकास से दूर रखा है. कहा कि झामुमो एवं कांग्रेस सहित अन्य दल हमेशा सेना की कुर्बानी पर प्रश्न चिह्न लगाते आये हैं. आप लोग 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मतों का इस्तेमाल कर कमल फूल छाप पर बटन दबा कर इसका जवाब देने का काम करें. उन्होंने कहा कि हमारा यह देश किसके हाथों में सुरक्षित रहेगा, यह आपको तय करना है.
वहीं हिरणपुर में सीएम ने कहा कि झामुमो का कहना है कि भाजपा सरकार आदिवासियों की जमीन लूटने का काम कर रही है. लेकिन कोई बता दे कि किसी आदिवासी का जमीन भाजपा सरकार ने छीना है क्या? आज के समय में झामुमो मुद्रा मोचन पार्टी बन गयी है. श्री दास ने कहा कि संताल परगना के लोगों ने गुरु जी काे बहुत सम्मान दिया है, लेकिन अब उनकी अवस्था ठीक से चल और बोल पाने की नहीं है. ऐसे में वह संसद में आपकी आवाज कैसे बन सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement