Advertisement
पटना : लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं : दीपंकर
पटना : भाकपा–माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरा के उदवंतनगर के नवादा बेन में माले के प्रचार वाहन पर हमले और माले समर्थकों को चाकू मारकर घायल कर देने पर इसे भाजपा की हताशा बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह एहसास हो चुका है कि वह चुनाव हार रही है. इस घटना […]
पटना : भाकपा–माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरा के उदवंतनगर के नवादा बेन में माले के प्रचार वाहन पर हमले और माले समर्थकों को चाकू मारकर घायल कर देने पर इसे भाजपा की हताशा बताया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह एहसास हो चुका है कि वह चुनाव हार रही है. इस घटना एक बार फिर से इस तथ्य को स्थापित करती है कि लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं है. अपनी निश्चित हार देख कर वह अपने असली रंग में आ चुकी है और अपने विरोधियों पर तरह-तरह से हमला करके आतंक की स्थिति बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह नफरत की भाषा का उपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब-जब गरीबों की राजनीतिक दावेदारी बढ़ती है, उन पर हमले होते हैं. आज सुबह माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, माले प्रत्याशी राजू यादव ने आरा सदर का दौरा करके घायलों से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement