20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत

मधेपुर : मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव में ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज जोड़ने के क्रम में बिजली करंट लगने से एक 50 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार की देर शाम की है. मृत बिजली मिस्त्री पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के मानिकचक थाना क्षेत्र के नुरपुर नातून टोला गांव का […]

मधेपुर : मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव में ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज जोड़ने के क्रम में बिजली करंट लगने से एक 50 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार की देर शाम की है. मृत बिजली मिस्त्री पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के मानिकचक थाना क्षेत्र के नुरपुर नातून टोला गांव का रहने वाला था.

घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के एएसआई गुलाम सरबर शनिवार को पुलिस बल के साथ पचही गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.
एनुल बिजली के कंट्रैक्टर के अंदर रहकर प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था़ बताया गया है कि फिलहाल वह अपने गांव के कुछ साथियों के साथ जक्सन प्राइवेट लिमिटेड के बिजली कंट्रैक्टर गोविंद कुमार झा के अंदर में रहकर पचही गांव के मदरसा टोला में एलडी तार की जगह केवल का तार लगाने का कार्य करता था.
विदित हो कि शुक्रवार की देर शाम पचही मदरसा टोला के समीप लगे मधेपुर टांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने से पचही गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी़ कुछ ग्रामीणों ने उसे फ्यूज जोड़ने को कहा़ वह बिना शट डाउन लिए ही फ्यूज जोड़ने से मना कर दिया. गांव के लोगों ने कहा कि वह जेई को शट डाउन देने के लिए कहे हैं. इसी क्रम में बिजली कट गयी. गांव के लोगों के कहने पर वह फ्यूज जोड़ने लगा.
इसी दौरान बिजली आ गयी और वह करंट की चपेट में आ गया. लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधेपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया़ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया़ डीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
इधर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधेपुर के जेई अनुराग कुमार ने बताया कि उनसे शट डाउन लेने के लिए नहीं कहा गया. जेई का कहना है कि बिजली का शट डाउन सरकारी बिजली मिस्त्री एवं कंट्रैक्टर को ही दिया जाता है़ घटना के बाद बिजली कंटैक्टर के नहीं आने से मृतक के साथियों एवं गांव के लोगों में आक्रोश देखा गया़ थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कारवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें