भवनाथपुर : भवनाथपुर खरौंधी मोड़ के समीप करमू होटल के सामने बाइक के धक्के से 60 वर्षीय इंद्रजीत साह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में इंद्रजीत साह को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल गढ़वा के लिये रेफर कर दिया गया.
बताया गया कि शनिवार की दोपहर करमू होटल के पास इंद्रजीत साह सड़क पार कर रहा था. तभी एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद बाइक चालक ने राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया.