बेंगाबाद : घर की साफ-सफाई में जुटी एक महिला के साथ पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामला चपुआडीह पंचायत के एक गांव का है. महिला ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर की सफाई कर रही थी, जबकि उनके पति शौच के लिये गये थे.
घर में अकेला देख पड़ोस का एक युवक आया और पीछे से उसे पकड़ लिया. इसके बाद छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. जब उसने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया. शोर मचाने पर उसके पति आये. जब उनके पति आरोपी को पकड़ने दौड़े तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. इधर, बेंगाबाद थाना के पुलिस पदाधिकारी शिबू कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.