21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गौतम गंभीर की जगह उनका ”डुप्लीकेट” कर रहा है चुनाव प्रचार ? जानें पूरा मामला

नयी दिल्ली : आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने का दावा करते हुए भाजपा पर हमला बोला. आप ने गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की ‘महामिलावट’ करार दिया. आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को […]

नयी दिल्ली : आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने का दावा करते हुए भाजपा पर हमला बोला. आप ने गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की ‘महामिलावट’ करार दिया.

https://twitter.com/ChoubeyShivangi/status/1126788994266587138?ref_src=twsrc%5Etfw

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि गंभीर धूप से बचने के लिए अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही सिसोदिया ने गंभीर के हमशक्ल की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में बताते हुए गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की मिलावट करार दिया.

उल्लेखनीय है कि गंभीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चस्पा की गयी हैं. इनमें गंभीर प्रचार वाहन में अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि उनका हमशक्ल वाहन के ऊपर बैठा है. उसे स्थानीय लोग गंभीर समझ कर मालायें पहना रहे हैं.

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है. गौतम गंभीर ए.सी. गाड़ी में नीचे बैठे है. उन्हें धूप में समस्या है. उनकी जगह उनका हमशक्ल टोपी लगाकर खड़ा है. कार्यकर्ता ‘डुप्लीकेट’ को गौतम गंभीर समझकर माला पहना रहे हैं. जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है.”

इस बीच आप नेता दुर्गेश पाठक ने हमशक्ल की पहचान उजागर करते हुए बताया कि उनका नाम गौरव अरोड़ा और वह बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं. पाठक ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गौतम गंभीर का डुप्लीकेट, गौरव अरोड़ा है, जो 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार थे.”

पाठक ने पूछा कि, ‘‘कांग्रेस और अजय माकन भाजपा की क्यों मदद करना चाहते है? क्या डील हुई है?” इस मामले में सफाई देते हुये भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली सीट के प्रभारी राजीव बब्बर ने कहा कि गंभीर की सेहत ठीक नहीं थी। अत्यधिक गर्मी से स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से गंभीर कुछ समय के लिये कार में बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें