पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव शुक्रवार को संयुक्त रूप से चुनाव सभाओं को संबोधित करने वाले थे. तेजप्रताप यादव की ओर से इस बारे में जानकारी भी दी गयी थी, लेकिन दोनों भाई एक साथ चुनावी प्रचार में नहीं जा सके.
BREAKING NEWS
पटना : तेजप्रताप नहीं गये तेजस्वी संग प्रचार में
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव शुक्रवार को संयुक्त रूप से चुनाव सभाओं को संबोधित करने वाले थे. तेजप्रताप यादव की ओर से इस बारे में जानकारी भी दी गयी थी, लेकिन दोनों भाई एक साथ चुनावी प्रचार में नहीं जा सके. बताया गया कि तेजस्वी को […]
बताया गया कि तेजस्वी को हेलीकॉप्टर से जाने के लिए बोर्डिंग पास नहीं मिल सका. इसके पहले भी तेजस्वी को बोर्डिंग पास नहीं मिला था. दो दिनों से लालू परिवार से सुलह की अच्छी खबर आ रही थी. तेजप्रताप ने ट्वीट कर छोटे भाई तेजस्वी की भी तारीफ की थी.
गुरुवार को तेजस्वी की तरफ से बताया गया था कि शुक्रवार को वे और तेजस्वी एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे. इधर, इसको लेकर लोग फिर कहने लगे हैं कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है. अधिकृत घोषणा के बाद भी तेजप्रताप का चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचना चर्चा का विषय है. अब पार्टी की ओर से कहा गया है कि सांतवें चरण का चुनाव प्रचार दोनों भाई साथ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement