14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, आइसी हुए घायल

चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने पीटा मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण कूचबिहार : कूचबिहार जिले के तुफानगंज महकमा के धलपल-2 ग्राम पंचायत इलाके में शुक्रवार को गाय चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में आईसी समेत […]

चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने पीटा

मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
कूचबिहार : कूचबिहार जिले के तुफानगंज महकमा के धलपल-2 ग्राम पंचायत इलाके में शुक्रवार को गाय चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में आईसी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस घटना का समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार भी झड़प में घायल हुए हैं. सभी घायलों को तुफानगंज महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने हमले के आरोप को गलत बताया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में कुछ दिनों से गाय चोरी घटनाएं बढ़ गयी है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह को एक व्यक्ति को गाय चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों द्वारा पीटा गया. आरोपी व्यक्ति के पास वाहन भी था, जिसमें ग्रामीणों ने आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर तुफानगंज पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई तक जा पहुंचा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी.
प्रतिवाद में पुलिस की लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया. जिससे इलाके में उत्तेजना फैल गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में तुफानगंज थाना प्रभारी शोमलय आईच समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. समाचार संकलन के लिए पहुंचे पत्रकारों पर भी हमला कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. इलाके में पुलिस तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. एसपी ने घटना में किसी की गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा है. वहीं समाचार संकलन करने के दौरान पत्रकारो के ऊपर हमले को लेकर कूचबिहार जिले के पत्रकारों ने इसका विरोध जताया है.
तुफानगंज के पत्रकारों ने इसको लेकर पुलिस दफ्तर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. कूचबिहार जिला प्रेस क्लब के सचिव सुमन कल्यान भद्र ने कहा कि पत्रकारों पर किया गया हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्रकार के ऊपर हुए हमले का हम विरोध करते हैं. आरोपियों को पकड़ने की मांग लेकर जिला स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें