खूंटी : बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के चार छात्र 24 अप्रैल से लापता थे. इनमें फगुना मुंडा, परमेश्वर महली, शंकर मुंडा व हाड़ी मुंडा शामिल हैं.
इसकी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार स्कूल पहुंचे़ मामले की जानकारी ली. पाया कि चारों छात्र बिना किसी को जानकारी दिये लापता थे़. हालांकि लौट आये एक छात्र हाड़ी मुंडा ने पूछताछ करने पर बताया कि दो छात्र परमेश्वर महली व शंकर मुंडा गोपालगंज में हैं. वहीं फगुना मुंडा अपने रिश्तेदार के यहां हटिया में है. फगुना मुंडा शनिवार को वापस आयेगा. वहीं अन्य दो छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानाध्यापक कार्तिक मुंडा को छात्रों के अभिभावकों के साथ गोपालगंज रवाना किया गया है़.
ज्ञात हो कि स्कूल का ही एक पूर्ववर्ती छात्र मंगरा मुंडा गोपालगंज में नौकरी करता है़. उसी ने फोन कर उक्त चारों छात्रों को अपने पास बुलाया था़. उसके बुलाने पर दो छात्र गोपालगंज पहुंच गये. वे वहां एक पॉल्ट्री फार्म में काम रहे हैं. छात्रों के लापता होने के कई दिनों के बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा किसी को जानकारी नहीं दी गयी. आइटीडीए निदेशक ने बताया कि प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया गया है़. इधर आशंका जतायी जा रही है कि यह मानव तस्करी का भी मामला हो सकता है़. इसे लेकर अड़की थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.