खलारी : धूल-गर्द से परेशान भूतनगर व आसपास के ग्रामीणों ने जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में केडीएच-डकरा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बंद कर दिया. जिससे कोयला ट्रकों व डंपर की कतार लग गयी. उक्त समस्या को लेकर दो दिन पहले भी कोल क्रशर को बंद किया गया था. शुक्रवार […]
खलारी : धूल-गर्द से परेशान भूतनगर व आसपास के ग्रामीणों ने जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में केडीएच-डकरा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बंद कर दिया. जिससे कोयला ट्रकों व डंपर की कतार लग गयी. उक्त समस्या को लेकर दो दिन पहले भी कोल क्रशर को बंद किया गया था.
शुक्रवार को पुन: कोल क्रशर को भी बंद कर दिया गया. जिप सदस्य अंसारी ने कहा कि प्रबंधन को कई बार इस परेशानी से अवगत कराया गया है, लेकिन उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने मामले को लेकर जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से मिलने की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बंद था.
कोल डस्ट व धूल से परेशान हैं भूतनगर बस्ती के लोग : भूतनगर बस्ती से सौ मीटर दूर ऊंचाई पर ट्रांस्पोर्टिंग सड़क है. कोल क्रशर भी नजदीक ही है. दोनों जगहों से उड़ने वाले कोल डस्ट व सड़क की धूल सीधे बस्ती तक पहुंचता है. दिन में एक-दो बार जल छिड़काव से भी इस भीषण गर्मी के कारण सड़क मिनटों में सूख जाती है. इधर, घरों तक कोल डस्ट पहुंचने के कारण लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस करते हैं. घर का कोई हिस्सा नहीं बचता है, जहां कोल डस्ट की पहुंच न हो.