26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में औद्योगिक उत्पादन 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से इस साल मार्च में देश का औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 0.1 फीसदी घट गया. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन का यह 21 महीने का सबसे कमजोर प्रदर्शन है. इसे भी देखें : औद्योगिक […]

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से इस साल मार्च में देश का औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 0.1 फीसदी घट गया. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन का यह 21 महीने का सबसे कमजोर प्रदर्शन है.

इसे भी देखें : औद्योगिक उत्पादन वृद्धि नवंबर में 0.5 फीसदी के साथ 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च, 2018 में औद्योगिक उत्पादन में 5.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी थी.आईआईपी में इससे पहले जून, 2017 में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी. विनिर्माण ,खनन और बिजली जैसे तमाम उद्योगों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर औद्योगिक वृद्धि की गणना की जाती है.

आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही. यह पिछले तीन साल में सबसे कम है. वित्त वर्ष में 2017-18 में औद्योगिक उत्पादन सालाना 4.4 फीसदी की दर से बढ़ा था. वित्त वर्ष 2016-17 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.6 फीसदी पर थी. वहीं, 2015-16 में यह आंकड़ा 3.3 फीसदी पर था.

इसी बीच, फरवरी, 2019 की आईआईपी वृद्धि को संशोधित करके 0.07 फीसदी कर दिया गया था. इससे पहले प्रारंभिक रिपोर्ट में यह वृद्धि 0.1 फीसदी बतायी गयी थी. आलोच्य महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में पिछले साल मार्च की तुलना में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल मार्च में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 5.7 फीसदी पर थी.

उल्लेखनीय है कि आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 77.63 फीसदी होता है. पूंजीगत सामान बनाने वाले उद्योग क्षेत्र का उत्पादन सालाना आधार पर 8.7 फीसदी गिरा. पिछले साल मार्च में इस क्षेत्र में 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी. बिजली उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 2.2 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले इस क्षेत्र में 5.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी थी.

इस बार मार्च में खनन क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि दर घटकर 0.8 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले यह 3.1 फीसदी रही थी. उपयोग आधारित वर्गीकरण के आधार पर इस वर्ष मार्च में प्राथमिक वस्तु क्षेत्र का उत्पादन 2.5 फीसदी की दर से बढ़ा. माध्यमिक वस्तुओं में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, बुनियादी ढांचा एवं निर्माण क्षेत्र में काम आने वाली वस्तुओं का उत्पादन सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़ा.

आलोच्य महीने में टिकाऊ उपभोक्ता सामान उद्योग का उत्पादन 5.1 फीसदी घटा, जबकि गैर-टिकाऊ उपभोक्ता उद्योगों की वृद्धि दर 0.3 फीसदी सीमित रही. उद्योग क्षेत्र की बात करें, तो विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन सूचकांक में शामिल 23 उद्योग समूहों में से 12 में मार्च 2019 में गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें