नयी दिल्ली : बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले के दोषी विकास यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया गया है. इसमें 4 सप्ताह के पैरोल की मांग की गयी है. सीबीआई के साथ- साथ दिल्ली सरकार को भी एक नोटिस जारी किया गया है.
नीतीश कटारा हत्याकांड के बहुचर्चित मामले में नेता डीपी यादव के बेटे विकास यादव और विशाल यादव को दोषी करार दिया गया था. इसके साथ ही सुखदेव पहलवान को अदालत ने दोषी पाया था. इस पूरे मामले में गवाह अजय कटारा को लगातार धमकियां मिलती रही. जिसके चलते उन्होंने खुद को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव की सजा को 30 साल से घटाकर 25 साल कर दिया. वहीं, हत्याकांड के तीसरे दोषी सुखदेव पहलवान की सजा को भी 25 साल से घटाकर 20 साल कर दिया गया. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी विकास और विशाल यादव को हत्या का दोषी मानते हुए 25 साल और सुखदेव पहलवान को 20 साल की सजा सुनाई थी.
क्या है पूरा मामला
नीतीश कटारा की हत्या 16 फरवरी 2002 को की गयी थी. नीतीश के बाहुबली नेता डीपी यादव की बेटी भारती यादव से प्रेम संबंध थे, जिनसे भारती का भाई विकास यादव खुश नहीं था. विकास ने अपने चचेरे भाई विशाल यादव और सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर दी थी.