बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के एक बयान ने एक बार फिर से सियासी हलचलतेज हो गयी है. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार से कांग्रेसी विधायक खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 20 से अधिक एमएलए किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पहले भी भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगा चुके हैं.
Former Karnataka CM & BJP leader BS Yeddyurappa: More than 20 Congress MLAs are not happy with the present government, they might take any decision at any time. Let us wait and see. pic.twitter.com/KLtPDfNCmv
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गत वर्ष हुये विधानसभा चुनावों में भाजपा यहां सरकार बनाने में असफल रही थी. 224 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस-जेडी(एस) के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं. दो निर्दलीय और एक बसपा विधायक भी सत्ताधारी पक्ष के साथ हैं, जिससे गठबंधन का आंकड़ा 119 पहुंच जाता है. इस साल जनवरी में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सत्ता को लेकर घमासान मच गया था. कांग्रेस ने उस वक्त भी भाजपा पर उसके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था.