पटना : पूरे देश में रूहअफजा की भले ही कमी की खबरें आ रही है, लेकिन राजधानी के बाजार में यह आसानी से मिल रहा है. अशोक राजपथ स्थित हमदर्द वेलनेस सेंटर में यह आसानी से मौजूद है. इसके साथ ही सब्जीबाग और बोरिंग रोड स्थित होलसेल गली में भी यह मिल रहा है. हमदर्द वेलनेस सेंटर के अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हमारे पास अभी पर्याप्त मात्रा में रूहअफजा मौजूद है. कोई भी ग्राहक इसे खरीद सकते हैं.
इधर बोरिंग रोड स्थित होल सेल गली में मार्टिशा ड्राई फ्रूट्स के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने एजेंसी से रूहअफजा के कई कार्टन मंगवाया था. अभी भी एक दर्जन कार्टन यहां मौजूद है. वहीं सब्जीबाग में भी कई दुकानदारों का कहना है कि रमजान के कारण थोड़ी मांग बढ़ी है, इस कारण आपको कमी दिखाई दे रही होगी. इसके साथ ही जीएम रोड में भी रूहअफजा मिल रहा है. होलसेल में जहां इसकी कीमत 135 रुपये बॉटल है वहीं रिटेल में आपको 145 रुपये में यह मिल जायेगा.
कई फ्लेवर में मौजूद है रूहअफजा
इस दौरान हमने पाया कि कई कंपनियों ने रमजान को देखते हुए प्रोडक्ट लांच किये हैं. लायन और प्रमोद कंपनी ने कई फ्लेवर जैसे मैंगो, पाइनएप्पल आदि भी बाजार में उपलब्ध है जिसे आप खरीद सकते हैं. इसकी भी कीमत रूहअफजा के समकक्ष ही है. दुकानदारों का कहना है कि रमजान में तो सबसे ज्यादा रूहअफजा की ही डिमांड होती है. मालूम हो कि रमजान के महीने में रूहअफजा का ज्यादा इस्तेमाल होता है. गर्मी में अधिकतर लोग इफ्तारी के समय इसका इस्तेमाल करते हैं. खास बात यह है कि एक बोटल में कई ग्लास बन जाते हैं और हर जगह इसका इस्तेमाल होता है. बुधवार को यह खबर आयी थी कि भारत में ज्यादातर जगह रूहअफजा नहीं मिल रहा है, जिसकी भारी कमी है. खबरों के मुताबिक, पिछले करीब 5-6 महीनों से बाजार में रूहअफजा नहीं है, न ही ऑनलाइन मिल रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. रमजान के दिनों में इसका गायब होना लोगों के लिए टेंशन बन चुका है. लेकिन राजधानी में इसकी ऐसी कोई खास दिक्कत नहीं देखने को मिली.