10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने युवक को पीटा, हालत गंभीर, रेफर

वीरपुर : वीरपुर में रतनपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विजय कुमार पासवान को कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर आम लोगों में दहशत है. जानकारी अनुसार रतनपुर निवासी विजय कुमार पासवान बीए थर्ड पार्ट का छात्र है. वह दो अन्य लड़कों के साथ बुधवार की संध्या […]

वीरपुर : वीरपुर में रतनपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विजय कुमार पासवान को कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर आम लोगों में दहशत है. जानकारी अनुसार रतनपुर निवासी विजय कुमार पासवान बीए थर्ड पार्ट का छात्र है.

वह दो अन्य लड़कों के साथ बुधवार की संध्या स्टेट बैंक गली के बगल में बने आवास में किसी से मिलने गया था, लेकिन वहां घात लगाये पहले से बैठे एक दर्जन के करीब लोगों ने विजय पर तलवार लाठी आदि से हमला कर दिया.
विजय के दो मित्र मारपीट करने वालों से उसे छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे. लेकिन दर्जन की संख्या में लड़के विजय पर लगातार प्रहार कर रहे थे. विजय स्टेट बैंक गली से निकल कर भागते हुए वीरपुर मुख्य सड़क पर सिनेमा हॉल के सामने आया. पर हमलावर पीछा नहीं छोड़ रहे थे.
विजय और उसके 02 साथी भाग कर गोल चौक स्थित लालू वैष्णव होटल पर पहुंचे तो दुकान के मालिक लालू ने घटना की सूचना थाने को दी. थाने से एसआइ रमेश कुमार राम जब तक लालू होटल पहुंचते तब तक घायल अवस्था में ही विजय बस स्टैंड की ओर भाग गया था. जहां एक फर्नीचर की दुकान के सामने मूर्छित होकर गिर गया था.
मौके पर मौजूद लोगों ने विजय को उठाकर अस्पताल लाया. अस्पताल में विजय का प्रारंभिक उपचार हो रहा था, तो इस दौरान फिर से उपद्रवी अस्पताल आकर भी उसे जान से मारने का प्रयास करने लगे. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने पुलिस की सहायता से अवांछित तत्वों को वहां से हटाया और फौरन विजय की हालत को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना किस रंजिश को लेकर हुई. इसका अभी भी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी है. घटना को लेकर पूरे शहर में दहशत व्याप्त है. तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है. वीरपुर थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें