13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र की बंदिशें सब के लिए एक समान हो

कहते हैं राजा दशरथ ने कानों के इर्द-गिर्द सफेद होते बाल देख संन्यास लेने का मन बना लिया था. जमाने से जीवन की जिम्मेदारियां उम्र के कई हिस्सों में बंटी हुई हैं. बदलते वक्त के साथ लोगों का नजरिया बदला, नतीजा रिटायरमेंट की उम्र कहीं 60-65 साल तय हुई, तो कहीं खुली छूट है. हर […]

कहते हैं राजा दशरथ ने कानों के इर्द-गिर्द सफेद होते बाल देख संन्यास लेने का मन बना लिया था. जमाने से जीवन की जिम्मेदारियां उम्र के कई हिस्सों में बंटी हुई हैं. बदलते वक्त के साथ लोगों का नजरिया बदला, नतीजा रिटायरमेंट की उम्र कहीं 60-65 साल तय हुई, तो कहीं खुली छूट है. हर पेशे में बढती उम्र और घटती क्षमता मायने रखती है. जबकि, सियासत में काबिलियत का पैमाना है.

जब उम्र सब पर असर डालती है, तो सियासी लोक सेवक अछूते तो नहीं. मुल्क में सबके लिए बराबरी का दर्जा एक जैसा है, तो उम्र का कानूनी दायरा क्यों बदल जाता है? उम्र पर सख्त कानूनी बंदिश लगे, जो सरकारी ओहदों पर मंत्री से संतरी तक एक जैसी हो.

एमके मिश्रा, मां आनंदमयीनगर, रातू (रांची)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें