12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 20 दिन शेष : ….जब विश्व कप जीतने के लिए वेस्टइंडीज ने छोड़ा था कैच

विश्व क्रिकेट का विवादों से रहा है नाता 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू होनेवाले विश्व कप क्रिकेट में खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आइसीसी की ओर से कड़े नियम बनाये जाने से इस बार मैदान के बाहर और अंदर कम विवाद की गुंजाइश है, लेकिन विवाद बिल्कुल नहीं होंगे, इसको […]

विश्व क्रिकेट का विवादों से रहा है नाता
30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू होनेवाले विश्व कप क्रिकेट में खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आइसीसी की ओर से कड़े नियम बनाये जाने से इस बार मैदान के बाहर और अंदर कम विवाद की गुंजाइश है, लेकिन विवाद बिल्कुल नहीं होंगे, इसको लेकर कहना मुश्किल है.
क्रिकेट में कभी बॉडी लाइन का तूफान आया, तो कभी लिली का स्टीलबैट लाकर क्रिकेट नियमों को चुनौती देना चर्चा में रहा. मियांदाद का लिली की टिप्पणी के जवाब में बैट लेकर उन पर दौड़ना भी सुर्खियों में रहा. क्रिकेट विश्व कप में भी ऐसे कुछ विवाद जरूर नजर आये, जिनमें कुछ तो बड़े रोचक रहे और कुछ दुख दायक चलिए पढ़ते हैं ऐसे कुछ विवादों के बारे में, जिसे क्रिकेटप्रेमी अब भी नहीं भूल सके हैं.
1996 विश्व कप इडेन गार्डेंस में दर्शकों ने ग्राउंड पर फेंकी बोतल
सबसे बड़ा विवाद इडेन गार्डेंस में श्रीलंका-भारत मैच के दौरान सामने आया. भारत श्रीलंका के विरुद्ध अच्छी स्थिति में था, 252 रनों का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिये थे.
अचानक विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ मानों पतझड़ आ गया हो. 22 रन बनाने के क्रम में सात विकेट गिर गये. दर्शकों ने बोतल फेंकनी शुरू कर दी और आग लगा दी. फिर ये हुआ कि मैच आगे जारी ने रह सका 34.1 ओवर में भारत आठ विकेट पर 120 रन ही बना सका था. मैच को रद्द कर दिया गया और श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया गया.
मुश्किल लक्ष्य : एक गेंद और 22 रन
1992 के वर्ल्ड कप में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रतिबंध के बाद खेलने उतरी थी. दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम ने जो नुकसान पहुंचाया, उसे क्रिकेट प्रेमी आज तक भूल नहीं पाये हैं. मैच था इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का. इंग्लैंड ने बारिश के कारण 45 ओवरों में 252 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने 42.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये. बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ, तो द अफ्रीका को एक गेंद पर 21 रन बनाने थे.
अति उत्साह : कैच छूटा-मैच छूटा
1999 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक और सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का एक आसान कैच हाथ में लेकर तेजी से उछालने के क्रम में छोड़ दिया और वह भी ऐसे समय में, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स से बाहर होनेवाली थी. उसी समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने गिब्स से कहा था, ‘दोस्त तुमने तो कैच नहीं वर्ल्ड कप गिरा दिया. विवाद यह नहीं था कि वह कैच कैसे गिरा, बल्कि बात यह सामने आयी कि शेन वार्न ने पहले ही कह रखा था कि गिब्स कैच गिरायेगा और वैसा ही हुआ.
पाबंदी : वार्न की घर वापसी
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न को 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप के दौरान एक शाम घर वापसी का टिकट पकड़ा दिया गया. वॉर्न ड्रग टेस्ट में फेल हो गये थे. ऑस्ट्रेलिया ने दलील दी कि उन्होंने अपनी मां की सलाह पर वजन कम करने वाली दवा ली थी. अधिकारियों ने उनके एक साल तक क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी. उसके बाद वार्न अपने देश के लिए कभी भी वनडे नहीं खेल पाये.
अब तक पहेली : गावस्कर की पारी
1975 विश्व कप में भारत ने बहुत सुस्त शुरुआत की दर्शकों ने समझा कि सुनील गावस्कर गेंद की चमक खत्म करना चाहते हैं, लेकिन अंत तक यहीं रफ्तार बनी रही, तो दर्शकों में बेचैनी बढ़ने लगी. हर कोई फील्ड में जाकर ठीक से मैच खेलने का आग्रह कर रहा था. पुलिस रोक रही थी. गावस्कर ने उस मैच में 60 ओवर में नाबाद 36 रन बनाये थे और भारत तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सका और 202 रनों से हार गया. मैच के बाद कई तरह की बातें सामने आयी. कहा गया कि भारत इससे पहले चूंकि 42 रन पर आउट हो चुका था.
जीत के लिए : लॉयड ने कैच छोड़ा
कहा जाता है कि कैच पकड़ो और मैच जीतो, लेकिन दूसरे विश्व कप में फाइनल में कुछ अलग ही बात हुई. लॉयड ने मैच जीतने के लिए कैच छोड़ा. वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा था.
इंग्लैंड ने जवाब में धीमी शुरुआत की और बॉयकॉट ने दोहरे अंक तक पहुंचने के लिए 17 ओवर ले लिये. एक बार वह रिचर्ड्स को मारने के लिए बाहर निकले, तो गलत शॉट खेल गये और कप्तान लॉयड ने उस आसान से कैच को छोड़ दिया. उससे पहले दूसरी तरफ खेल रहे ब्रियरली का कैच भी वह छोड़ चुके थे. रिचर्ड्स को लॉयड ने जब बताया कि उन्होंने जान बूझकर कैच छोड़ा था, तो उन्हें चैन मिला.
अबूझ पहेली : पाक टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत
एक दिन पहले ही उनकी टीम आयरलैंड से हार गयी थी. स्थानीय पुलिस ने हत्या के नजरिए से इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने टीम के खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सट्टेबाजों के गिरोह पर हत्या का शक जताया. तीन महीने बाद जमैका पुलिस इस निष्कर्ष पर पंहुची की वूल्मर की मौत स्वाभाविक थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें