लोहरदगा : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और गर्मी चरम पर है. ऐसे समय में नगर परिषद शहरी जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा शहर में जलापूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया गया है. इसके बावजूद शहर में पेयजल की समस्या का स्थायी निदान नहीं हो पाया है. आखिर क्या कारण है कि लोहरदगा जैसे छोटे शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है.