10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग परिवर्तन से यात्री हुए परेशान

सीवान : वाराणसी मंडल के सीवान-भटनी खंड के जीरादेई-मैरवा ब्लॉक सेक्शन के अंतर्गत समपार संख्या-98 एवं गोरखपुर-भटनी खंड के गौरी बाजार-बैतालपुर ब्लाक सेक्शन के अंतर्गत समपार संख्या- 137 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को करीब पांच ट्रेन रद्द होने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले जाने से […]

सीवान : वाराणसी मंडल के सीवान-भटनी खंड के जीरादेई-मैरवा ब्लॉक सेक्शन के अंतर्गत समपार संख्या-98 एवं गोरखपुर-भटनी खंड के गौरी बाजार-बैतालपुर ब्लाक सेक्शन के अंतर्गत समपार संख्या- 137 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को करीब पांच ट्रेन रद्द होने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई.सीतामढ़ी से आनंद विहार को जाने वाली लिच्छवी ट्रेन सीवान नहीं आयी. यह ट्रेन छपरा-बलिया भाया भटनी होकर गयी.

15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस,14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस , 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस,12565 दरभंगा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस, अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी गयी.
सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलायी गयी.
नियंत्रित कर चलायी जायेंगी ट्रेनें
08 मई को प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 120 मिनट तथा वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.
08 मई को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.
08 मई को प्रस्थान करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 130 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.
08 मई को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.
पांच ट्रेंनें जिन्हें निरस्त किया गया
15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा एक्सप्रेस
55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी
55019/55020 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी
55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
75012/75011 गोरखपुर-सीवान-गोरखपुर डेमू गाड़ी
75010/75009 कप्तानगंज-थावे-कप्तानगंज डेमू गाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें