सिरसा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अगर आपको राजीव गांधी जी और मेरी बात करनी है तो जरूर कीजिए, दिल खोल कर कीजिए लेकिन जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया क्या नहीं किया…जा आपने वादा किया था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वो पूरा हुआ या नहीं…
रैली में राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में मोदी जी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जनता के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, किसानों के हितों की बात भी की गयी थी, लेकिन इन चुनावों में वह वादों को भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनावों में नफरत का बीज बो रहे हैं. वह लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. वह मंच से अब न युवाओं की बात करते नजर आते हैं, न किसानों की और न रोजगार की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी करके आपको बैंक की लाइन में खड़ा करने का काम मोदी सरकार ने किया. माता-बहनों के घर से पैसा निकाल लिया. यही नहीं लाखों-करोड़ों रुपया गरीबों, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डालने का काम किया. रैली में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के लिए अलग से कानून बनाया जाएगा और कर्ज लेने वाला कोई किसान जेल के अंदर नहीं जाएगा. यही नहीं किसानों के लिए अलग बजट लाने का काम हमारी सरकार करेगी.