25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजी लाइन पर हैं कई फाटक मानव रहित, हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

नवादा : पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के गया-किउल (केजी) रेलखंड पर विभाग द्वारा बनाये गये रेलवे फाटक के अलावा आधा दर्जन मानव रहित अनाधिकृत रेलवे फाटक होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार, नवादा रेलवे स्टेशन से काशीचक स्टेशन के बीच रेलवे विभाग द्वारा अधिकृत 12 रेलवे […]

नवादा : पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के गया-किउल (केजी) रेलखंड पर विभाग द्वारा बनाये गये रेलवे फाटक के अलावा आधा दर्जन मानव रहित अनाधिकृत रेलवे फाटक होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार, नवादा रेलवे स्टेशन से काशीचक स्टेशन के बीच रेलवे विभाग द्वारा अधिकृत 12 रेलवे फाटक व पांच अनाधिकृत फाटक मानव रहित हैं.

नवादा से वजीरगंज स्टेशन के बीच आठ रेलवे फाटक अधिकृत हैं, तो चार फाटक अनाधिकृत व मानव रहित हैं.अनाधिकृत रूप से बनाये गये रेलवे फाटकों को कोई देखने वाला नहीं है. लोग किसी भी वक्त बिना रोक-टोक फाटक पार कर जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
कुछ माह पूर्व इसी रेलखंड पर नवादा-तिलैया स्टेशनों के बीच चातर हाल्ट के पास अनाधिकृत फाटक पर 53616 डाउन गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर ने स्कार्पियो वाहन में टक्कर मार दी थी. भगवान का शुक्र था कि ट्रेन आते देख स्कार्पियों चालक व वाहन पर सवार अन्य लोगों ने वाहन से उतर कर भाग कर अपनी जान बचा ली. लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
बताया जाता है कि ट्रेन के चालक ने इमेरजेंसी ब्रेक लगा कर एक बड़े हादसे को टाल दिया. इसके पूर्व काशीचक व गोसपुर हाॅल्ट के बीच बोझमा गांव के समीप मानव रहित फाटक पर 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी थी.
ट्रेन के गुजरने के समय उक्त मानव रहित फाटक पर एक ट्रैक्टर फंस गया. चालक की सर्तकता से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था. इसके पूर्व वारिसलीगंज व बाघीबरडीहा हाॅल्ट के बीच शफीगंज गांव के समीप मानव रहित फाटक पर13023अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन व बेलोरो वाहन की टक्कर मे पांच लोगों की मौत हो गयी थी.
घंटों इस रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया था. विभाग द्वारा बनाये गये रेलवे फाटक पर ट्रेन आने के समय कर्मचारियों द्वारा फाटक बंद कर दिया जाता है. लेकिन विभागीय फाटक के अलावा आम लोगों द्वारा अपनी सुविधा के लिए बनाये गये फाटक पर कोई रोकने वाला नही है.
इस वजह से दो पहिया वाहन, ट्रैक्टर, ट्रक, टेंपो, साइकिल व पैदल लोग आराम से पार कर जाते हैं. ऐसे मानव रहित रेलवे फाटक नवादा, काशीचक के बीच पांच व नवादा वजीरगंज के बीच चार हैं.
इसके कारण कुछ दिन पहले तिलैया हाॅल्ट के समीप जलालपुर मानव रहित रेलवे फाटक के पास टेम्पो व ट्रेन में टक्कर हुई थी और नौ अक्तूबर 2013 को काशीचक वारिसलीगंज स्टेशन के बीच 45 किमी की दूरी पर गोसपुर हाल्ट के समीप ट्रक व ट्रेन में टक्कर हुई.
15 जनवरी 2019 को चातर हाॅल्ट के समीप अनाधिकृत रेलवे क्राॅसिंग के पास ट्रेन और स्कार्पियो की टक्कर में स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. 26 मार्च 2019 को बाघीबरडीहा रेलवे फाटक पर मालगाड़ी और ट्रक के बीच ट्रक में ट्रक के परखच्चे उड़ गये थे.
इस घटना में मालगाड़ी के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके कारण घंटो रेल परिचालन ठप रहा था इन वजहों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लेकिन रेलवे विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. आम लोगों को अपने मन से फाटक नहीं बनाना चाहिए. रेलवे के उच्च पदाधिकारियों को लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें